प्रत्येक वर्ष वर्षा का अधिक होना टाउनशिप के सेक्टर 2 के अंतर्गत सड़क नंबर 15 और 15 A  में पानी का घरों के अंदर घुस जाना एक चिंतनीय विषय है इस वर्ष 2025 में वर्षा का पानी नाले से आकर  निवासियों के घरों  के अंदर पानी घुसकर एक दुखदाई वातावरण बनाया  विगत कई वर्षों से मैं इसकी मांग कर रहा हूं लेकिन भिलाई स्टील प्लांट का ध्यान इस और नहीं जा रहा है यह घटना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि समस्या अब नियंत्रण से बाहर हो चुकी है और तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।किसी भी तरह भिलाई स्टील प्लांट इस समस्या का स्थाई हल ढूंढे जिससे कारखाने में काम करने वालों को प्रत्येक वर्ष नाले का पानी घर  में घुसने से निजात मिले तथा इस प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े

भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप के बीचो बीच से सेक्टर 3 सेक्टर 4 सेक्टर 2 सेक्टर5 सेक्टर6 से गुजरते हुए गंदा पानी के नालो के किनारों को पत्थर की दीवार खड़ा करके (चैनेलाइजेशन) का कार्य तत्परता से करवाएं ताकि जल जनित बीमारियां एवं प्रदूषित नाले का असर लोगों के स्वास्थ्य पर ना पड़े तथा नाले के प्रसार को रोका जा सके

भिलाई इस्पात संयंत्र निर्माण के समय उपरोक्त नाला जो काफी संख्या संकीर्ण ( सकरे) अवस्था में थे लेकिन धीरे-धीरे हर साल दर साल कटिबंध (किनारों) को तोड़ते हुए इस नाले ने अपना बड़ा रूप धारण कर लिया है तभी तो सेक्टर 3 सेक्टर 4 सेक्टर 2 सेक्टर 6 से गुजरते हुए जब सेक्टर 5 का गंदे पानी का नाला सेक्टर 6 में आकर मिलता है तब यह एक छोटी नदी का रूप में दिखाई देने लगता है

अगर भिलाई इस्पात संयंत्र शुरू से ही इन नाले के किनारे पत्थरों की दीवार बनाकर (चैनेलाइजेशन) लगाकर करके रखते तो नाले का प्रसार नहीं होता तथा ऐसी स्थिति का निर्माण नहीं होता

समय रहते यह नाले अपना बड़ा रूप धारण ना करें इसके लिए सेक्टर 3 सेक्टर 4 सेक्टर 2 सेक्टर 6 एवं सेक्टर 5में नाले के किनारे (कटिबंध) को पत्थरोंकी दीवार से बनाना (चैनेलाइजेशन) का कार्य शुरू करना चाहिए जिससे यह और भी बड़ा रूप ना करें

टाउनशिप के बीचोबीच से गुजरने वाले नाले ने जल जनित बीमारियां नालों के किनारे रहने वाले आसपास के क्षेत्रों रहने वाले निवासियों में ज्यादा पाई जाती है तथा इसी के कारण पूरा टाउनशिप जल जनित बीमारियों से प्रभावित होता है लोगों को यह आभास भी नहीं होता है कि यह बीमारियां गुजरने वाले गंदे पानी को ले जाने वाले नाले के कारण होती है
भिलाई इस्पात संयंत्र वैसे भी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित ना दिखना एक स्वाभाविक बात हो गई है इसी कारण भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेक्टर 3 सेक्टर 5 सेक्टर 6 सेक्टर 10 को बंद करके कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही एवं जिम्मेदारी का परिचय दे दिया है

भिलाई इस्पात संयंत्र औद्योगिक विकास का प्रतीक है उनके कर्मचारी एवं परिवारों के प्रति उनकी जिम्मेदारी प्राथमिक रूप से बनती है वर्तमान में चल रही नाला समस्या और स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा इस प्राथमिकता पर सवालिया निशान खड़े करती है प्रबंधन से अपील करते हैं कि इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएं

कर्मचारियों का स्वास्थ्य ही  संयंत्र  की वास्तविक संपत्ति है और इसकी सुरक्षा करने का नैतिक दायित्व है बल्कि  दीर्घ कालिक सफलता के लिए आवश्यक भी है

आर एस शर्मा

पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 3 भिलाई नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *